Wednesday, 16 October 2019

Introduction of Corel Draw , कोरल ड्रा का परिचय



October 17, 2019  

8,065 Views♚  3 Min Read


कोरल ड्रा का परिचय (CorelDraw Introduction)


कोरेल ड्रा ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए एक महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है जिसके जरिये आप कोई
भी डिज़ाइन या फोटो को बना सकते हैइसी तरह फोटोशॉप भी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
है जिसके माध्यम से फोटोज को एडिट किया जाता है फोटोशॉप फोटो  में  एडिटिंग 
Pixels  में करता है जिसकी फोटो की क्वालिटी एक सीमित सीमा तक रहती है |
अगर आप फोटो को ज़ूम करके देखते है तो उसके पिक्सेल भटने लगते है और अगर आप
किसी फोटो को कोरेल ड्रा के माध्यम से एडिट करते है फिर अगर  आप फोटो को ज़ूम 
करके देखते है तो वो बिलकुल क्लियर नजर आती है |

कोरेल ड्रा एक डिजाइनिंग और प्रोफेशनल इमेज बनाने वाला सॉफ्टवेयर है जो लोगो, कार्टून
विजिटिंग कार्ड, इनविटेशन कार्ड, मैगजीन्स, विज्ञापन डिजाईन, छोटे पोस्टर से लेकर बड़े 
पोस्टरवेब साइट इत्यादि की डिज़ाइन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| कोरेल ड्रा 
एक वेक्टर सॉफ्टवेयर है, कोरेल ड्रा में तैयार किये गए डिज़ाइन को आप चाहे कितना भी 
बड़ा कर सकते है उसकी रेजोल्यूशन में और उसकी क्वालिटी में कोई भी प्रभाव नही पड़ेगा
इस तरह बिटमैप कीतुलना में कोरेल ड्रा एक स्मूथ पिक्चर बनता है |
अन्य सॉफ्टवेयर बिटमैप इमेज के आधार पर कार्य करते है बिटमैप इमेज को पिक्सेल की 
सहायता से बनाया जाता है | हजारो पिक्सेल मिलकर एक इमेज को बनाते है इमेज को ज़ूम 
करके देखने पर उसके रेजोल्यूशन में बदलाव आ जाता है इस तरह बिटमैप इमेज की साइज 
बदलने से पिक्चर की क्वालिटी ख़राब हो जाती है | कोरेल ड्रा वेक्टर वेज सॉफ्टवेयर होने की 
वजह से इसमें कोई समस्या नहीं होती है इस तरह कोरेल ड्रा ग्राफ़िक्स डिज़ाइन के लिए उत्तम 
सॉफ्टवेयर है|

कोरेल ड्रा X5 कोरेल ड्रा का नया वर्शन है इस वर्शन में वेब, कलर मैनेजमेंट ,प्रिंटिंग टेबल और 
डिजाइनिंग के लिए टूल्स मेनू और कमांड को शामिल किया गया है| कोरेल ड्रा में बनी हुई  
फाइल को .cdr फॉर्मेट से सेव किया जाता है और दुसरे सॉफ्टवेर में कई फॉर्मेट में फाइल को 
सेव करते है जैसे कि .AI , .pdf, .wmf इत्यादि |
                Main Parts Of Screen Of Corel Draw

कोरल ड्रा x5 की  विशेषताये (Features of CorelDraw)

  • पहले के वर्शन कोरल ड्रा x4 की तुलना में कोरल ड्रा का नया वर्शन कोरल
    ड्रा x5 ज्यादा पॉवर और क्रिएटिविटी के साथ उपलब्ध है |
  • पुराने वर्शन की तुलना में इस वर्शन में ज्यादा क्वालिटी और कलर को मैनेज
    करने की क्षमता होती है |
  • कोरल ड्रा का यह वर्शन वेक्टर इलस्ट्रेशन टूल्स और वेब कैपेबिलिटी ग्रहण किये हुए है
  • कोरल ड्रा के नए फीचर कोरल कनेक्ट के द्वारा आप फोटो , इमेजिस और ग्राफ़िक्स
    आप अपने ही कंप्यूटर में से तेजी से ढूढ सकते है |
  • इस वर्शन में आपकी सुविधा के लिए विडियो ट्युटोरिअल्स जैसे लर्निंग टूल्स उपलब्ध
    होते है |
  • कोरल ड्रा के इस वर्शन में यह 100 से ज्यादा फाइल फॉर्मेट को समर्थन देता है
    जिससे हम ग्राफ़िक को किसी भी जगह सेव कर सकते है |

No comments:

Post a Comment